कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात के मद्देनजर राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका में तब्दील कर दिया।
जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि याचिका में जनहित का मुद्दा जुड़ा हुआ है। उन्होंने याचिका को जनहित याचिका में तब्दील करते हुए इसे सुनवाई के लिए संबंधित पीठ के समक्ष भेज दिया है। याचिका में केंद्र व दिल्ली सरकार, बीसीसीआई और डीडीसीए को राजधानी में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मैच तुरंत रोकने की मांग की है। साथ ही फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को कोरोना केयर सेंटर में तब्दील करने की मांग की है।
वकील करण एस. ठुकराल की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया कि ऐसे समय में दिल्ली में आईपीएल मैच कराना अनुचित है, खासकर तब जब अस्पतालों में बिस्तर, आक्सीजन व आवश्यक दवाओं की कमी है और लोग अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार में भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में आईपीएल का एक मैच 28 अप्रैल को हुआ है जबकि अगामी मैच आठ मई को होने वाला है।