डबुआ सब्जी मंडी में सोमवार को अचानक आग से ट्रक जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि समीप में फलों से लदे कैरिट भी आग की चपेट में आ गई। इससे आग और भी भड़क उठी। सूचना मिलते ही एनआईटी से दमकल विभाग की चार गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस आग में ट्रक व फलों के कैरिट जल जाने से लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे फायर अफसर अश्वनी कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ट्रक में लगी आग प्लास्टिक कैरिट में जा लगी। जो आम, अनार, चीकू, बेलगिरी समेत अन्य कई फलों से लदी हुई थीं। इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग करीब 1 बजकर 5 मिनट पर लगी। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मचारियों ने आग पर करीब एक घंटा में काबू पा लिया।