गुरुग्राम में शनिवार देर रात को हुए एक सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत संचालक के बेटे समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 में हुए सड़क हादसे में गौरव जिंदल और उनके दोस्त संवंत खन्ना की मौत हो गई। दोनों युवक शनिवार रात बीएमडब्ल्यू कार से डीएलएफ फेज-1 से अपने घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है हादसे के वक्त गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और अंडरपास के डिवाइडर से टकराने से कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई। गौरव जिंदल आरएसएस के हरियाणा प्रांत संघचालक पवन जिंदल का बेटा था।
पवन जिंदल के बेटे की मौत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दुर्घटना पर शोक प्रकट किया है। वहीं गुरुग्राम सेक्टर-15 स्थित उनके घर पर सांसद संजय भाटिया, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और हरियाणा के राज्य मंत्री बनवारी लाल शोक प्रकट करने पहुंच गए हैं।
मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट किया, ”राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरियाणा प्रांत संघचालक माननीय श्री पवन जिंदल जी के छोटे सुपुत्र श्री गौरव जिंदल जी के सड़क हादसे में निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं अविश्वसनीय है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ।।ॐ शांति।।”
अनिल विज ने ट्वीट कर कहा, ”हरियाणा के संघचालक माननीय पवन जिंदलल जी के बेटे गौरव जिंदल जी और उसके दोस्त की आज सुबह दुर्घटना से मृत्यु होने से सारे संगठन को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है। परमात्मा उनके परिवार, मित्रों और संगठन को इस आघात को सहने की शक्ति दे।”