पश्चिम बंगाल में मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। कुछ एग्जिट पोल्स दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल में 10 सालों से सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक बार सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी तो वहीं पिछले चुनाव में महज 3 विधायकों वाली भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा होता दिख रहा है। सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 100 के पार दिखाया गया है तो 4 एग्जिट पोल्स में उसे बहुमत से लेकर बंपर सीटें तक मिलने का अनुमान जताया गया है। सभी एग्जिट पोल में यह समानता है कि लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन को दुर्गति होगी।
एबीपी न्यूज सी वोटर
एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में लौट सकती हैं, लेकिन उनकी सीटें काफी कम होंगी। 10 साल से बंगाल की सत्ता में काबिज टीएमसी को 152-164 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी को 109-121 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस गठबंधन को 14-25 सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े 292 सीटों के हैं, क्योंकि 2 सीटों पर वोटिंग नहीं हो पाई है। एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, टीएमसी को 42.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं तो बीजेपी को 39.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 15.4 फीसदी वोट मिल सकते हैं तो अन्य के खातों में 3.3 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं। 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव 27 मार्च को आरंभ हुआ था। मतों की गिनती 2 मई को होगी।
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में टीएमसी को 130 से 156 सीटें मिलती दिख रही हैं तो बीजेपी को 134-160 सीटें मिलने का दावा किया गया है। लेफ्ट-कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की बात कही गई है।रिपब्लिक टीवी सीएनएक्स का एग्जिट पोल
रिपब्लिक टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी और टीएमसी में कांटें की टक्कर देखने को मिल रही है और भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। रिपब्लिक टीवी-सीएनएक्स के एक्जिट पोल में बीजेपी को 128-138 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी को 138-148 सीटें मिल सकती हैं। लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन 11-21 सीटों पर सिमट सकता है।
टाइम्स नाउ सी वोटर और टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट का अनुमान
टाइम्स नाउ सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, टीएमसी को 158 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी को 115 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। लेफ्ट-कांग्रेस को 22 सीटें मिल सकती हैं तो अन्य के खातों में कोई सीट नहीं जाएगी। टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में कहा गया है कि टीएमसी को 142-152 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी 125-135 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 16-26 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
2 एक्जिट पोल्स में बीजेपी की बंपर जीत
जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 174 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है तो टीएमसी को 112 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है। लेफ्ट कांग्रेस को महज 6 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। इंडिया टीवी-पीपल्स प्लस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 173-192 सीटें मिलने की बात कही गई है तो टीएमसी को महज 66-88 सीटें मिलने की बात कही गई है। कांग्रेस को 7-12 सीटें मिल सकती हैं।
2016 विधानसभा चुनाव में क्या था नतीजा
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 294 सीटों वाले विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के 211 प्रत्याशी जीतकर विधायक बने थे, जबकि 2011 में पार्टी को 184 सीटों पर जीत मिली थी। पिछले विधानसभा चुनाव और 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले सत्ताधारी पार्टी को अधिक वोट मिले थे। 2016 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट को 76 सीटें मिलीं थीं। 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महज 10.2 फीसदी वोट मिले थे, जबकि पार्टी के केवल 3 प्रत्याशियों को जीत मिली थी। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां 18 सीटों पर कब्जा जमा लिया।