पटना यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग में गुरुवार को आग लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग की वजह से परीक्षा विभाग के कई पुराने और नए दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। विवि द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। मामले की जांच शुरू हो गयी है। विवि के डीन प्रो एनके झा ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।