अलीगढ़ जिले के थाना गांधीपार्क के गांव कमालपुर में आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना पर मंगलवार रात चुनाव प्रचार रुकवाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने अभद्रता करते हुए पुलिस कर्मियों को गाड़ी से खींचकर पथराव किया। मकान में ले जाकर एक हेड कांस्टेबल का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई। इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला। देर रात महिला प्रत्याशी के पति समेत 40 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देखरेख शांति व्यवस्था के लिए मंगलवार देर रात गांधीपार्क थाना इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर, उप निरीक्षक योगेश तिवारी, रजनीश, कोमल शर्मा, समीर के साथ भ्रमण कर रहे थे। वह एटा चुंगी पहुंचे तो सूचना मिली कि ग्राम कमालपुर में प्रधान प्रत्याशी पति जहीर अहमद पुत्र कमरुद्दीन ने अपने मकान के सामने भीड़ एकत्र की है। वह परिवारीजनों एवं समर्थकों के साथ मिलकर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से खाने-पीने की सामग्री एवं रुपये बांट रहा है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि काफी भीड़ थी। पुलिस ने गाड़ी पर लगे लॉउडस्पीकर द्वारा अनाउंसमेंट करके बताया गया कि इस समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को द़ृष्टिगत रखते हुए धारा-144 सीआरपीसी एवं कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। लेकिन भीड़ ने जारी निर्देशों का कोई पालन नहीं किया। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से उतरकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया तो भीड़ उग्र हो गई।
देखते ही देखते भीड़ में मौजूद प्रत्याशी के पति ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों से अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की कर दी। इसी बीच एक हैड कांस्टेबल को खींचकर मकान के अंदर ले जाने लगे और जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल उसको छुड़ाया। पुलिस कर्मियों को देख लेने व वर्दी उतरवाने की धमकी तक दी गई। देखते ही देखते पुलिस कर्मियों पर एक राय होकर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये गये। पुलिस टीम द्वारा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई।
पुलिस पर हमले की जानकारी होते ही गांव में पुलिस के आला अधिकारी मय फोर्स पहुंच गये। गांव में देखते ही देखते भारी तनाव की स्थिति बन गई। सबसे पहले गांव में फंसे पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया। उसके बाद पुलिस ने अपनी जवाबी कार्रवाई शुरू की। देर रात ही 40 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
इन धाराओं में मुकदमा दर्ज :
धारा 147, धारा 149, धारा 323, धारा 504, धारा 506, धारा 307, धारा 332, धारा 353, धारा 336, धारा 188
इनके खिलाफ मुकदमा :
जहीर अहमद पुत्र कमरुद्दीन, सगीर पुत्र कमरुद्दीन, शकील पुत्र कमरुद्दीन, जमील पुत्र कमरुद्दीन, महेंद्र पुत्र जगपाल, अकील पुत्र जमील, शाहिद पुत्र सगीर, सुहेल पुत्र समीर, गुड्डा पुत्र चांद खां, उबेश पुत्र शकील, इशात पुत्र नामालूम, अली हसन पुत्र नामालूम, हनीफ पुत्र अल्ला मेहर, यामीन पुत्र रफीक, खलील पुत्र बशीर, जहीद पुत्र जहीर, मल्ल पुत्र उदल, हेदर पुत्र जहीर, आहम पुत्र छोटे खां, हासिम पुत्र छोटे, राजा पुत्र जहीर, छोटे पुत्र चांद, हाजी शहीद पुत्र रमजानी, करीम बक्श पुत्र नामालूम, शमशाद पुत्र हाजी शहीद, नसरुद्दीन पुत्र नजीर खां, अफजाल पुत्र शहीद खां, फैजान पुत्र शुक्ला, गुलजार पुत्र गफ्फार, आसिफ पुत्र गुलशेर, दानिश पुत्र मुकीम खां, सोहेल पुत्र मुकीम खां, शाहिद पुत्र छोटे खां, खालिद पुत्र छोटे खां, हुसैन पुत्र छोटे खां, मैनुद्दीन पुत्र चांद खां, नाजिर पुत्र मैनुद्दीन, वारिश पुत्र जैनुद्दीन, नफीशा बानो पत्नी जहरी अहमद समेत 100-150 अज्ञात।
अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया, गांव में आचार संहिता का उल्लंघन करने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। गांव में प्रधान पद की प्रत्याशी के पति ने समर्थकों के साथ पुलिस टीम पर पथराव कर हमला बोल दिया। मामले में 40 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर सभी आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।