जनपद में कोविड-19 महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नोएडा पुलिस ने शनिवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान 592 व्यक्तियों का चालान कर 1,05,900 रुपए का जुर्माना वसूला और 104 वाहनों को सीज किया। नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माइक मोबाइल जीप, पैदल गश्त टीम व पुलिस अधिकारियों द्वारा कोविड गाइडलाइंस, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, दो गज की दूरी व रात्रि कर्फ्यू की जानकारी दी गई।
शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू लॉकडाउन के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है। इस दौरान यदि कोई भी व्यक्ति कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करता है तो उस के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया। शनिवार को 592 व्यकियों पर चालान की कार्यवाही की गई और उनसे 1,05,900 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 686 वाहनों का चालान करते हुए कुल 49497 रुपये शमन शुल्क वसूला गया।
इस दौरान पुलिस टीम ने 104 वाहनों को सीज भी किया गया। वहीं कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 116 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 23 मुकदमे पंजीकृत किये गए हैं।
कोरोना अधिनियम का उल्लंघन करने पर 8 पर केस दर्ज
दनकौर कोतवाली पुलिस ने कस्बे में कोरोना महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के मामले में 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को लॉकडाउन लगा होने के बावजूद भी कुछ लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए कस्बे में गलियों में घूम रहे थे। जिनके खिलाफ पुलिस ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की है।
पुलिस ने इस मामले में दनकौर निवासी शुभम तायल, शोभित, प्रमोद कुमार, मुबीन, परख, हशमुद्दीन, हिमांशु और अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में एसएचओ अनिल कुमार पांडे का कहना है कि कोरोना महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस रोजाना ही कार्रवाई करती रहेगी।