कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है तो कहीं बेड्स की कमी देखी जा रही है। इस बीच, केंद्र सरकार ने राहत देते हुए एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया को भी शुरू करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने यूपी सरकार की राह पर चलते हुए अपने नागरिकों को बड़ी राहत दी है। भूपेश बघेल सरकार ने ऐलान किया है कि छत्तीसगढ़ में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगवाई जाएगी।
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ”छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी। अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।” इससे पहले, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फ्री में वैक्सीन लगाने के सवाल पर कहा था कि इसके बारे में मुख्यमंत्री को फैसला लेना है। उन्होंने कहा था कि वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों को पैसा दे। उन्होंने कहा था कि केंद्रीय बजट में 30 हजार करोड़ रुपये वैक्सीन के लिए दिए गए हैं।यूपी में भी फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन
योगी आदित्यनाथ सरकार भी 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को नि:शुल्क टीका लगवाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को वर्चुअली हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को आगामी एक मई से कोविड टीकाकरण की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्य योजना बनाकर कार्य करे। हमे वैक्सीनेशन सेन्टर बढ़ाने होंगे।