वाराणसी के पलटूपुर गांव में बुधवार की रात घर में मां के साथ सोते समय 10 वर्षीय कुलदीप के उपर किसी अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में कुलदीप घायल हो गया, घायलावस्था में परिजन उसे सीएचसी बरसठी ले आये जहा इलाज के बाद सुबह 11 बजे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चाकू उसे गर्दन व कान के पास लगा है। आखिर हमलवारों ने मासूम पर चाकू से हमला क्यों किया यह बात किसी को समझ में नहीं आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पलटूपुर गांव के संतोष तिवारी का 10 वर्षीय पुत्र कुलदीप अपनी मां आशा के साथ पक्के मकान के कमरे में सोया था। घर के बाकी सदस्य पिता संतोष व दादा उदय राज बाहर सोए थे। रात करीब 2 बजे दो लोग छत के रास्ते से घर के अंदर घुस गए और मां के बगल में सो रहे बेटे कुलदीप के ऊपर चाकू से हमला कर दिए। चाकू कुलदीप के दाहिने कान के नीचे गर्दन पर लगी तो वह रोने लगा। बेटे के रोने की आवाज सुन उसकी मां भी उठ गई। जब तक कुछ समझती दो लोग घर के बरामदे का दरवाजा खोलकर भाग निकले। भागते देख आशा देवी शोर मचाने लगी आसपास के लोग भी पहुंच गए। देखा तो कुलदीप के गर्दन पर चोट थी।
परिजनों ने घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दिया। रात में ही पहुंची 112 नंबर पुलिस उसे स्वास्थ्य केंद्र ले आये। इलाज के बाद सुबह 11 बजे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के कारण का सही पता नहीं चल सका कौन थे और घर में घुसकर कुलदीप के ऊपर क्यों वार किए यह बात अभी लोगों के समझ के परे है हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामदास वर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध है। इनके पिता के खिलाफ वर्ष 2019 में एससीएसटी व रेप का मुकदमा दर्ज है। उसी में फ़साने के लिए कहानी रची जा रही है। डाक्टर ने भी बताया कि चाकू का हमला नहीं है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों को भी घटना की जानकारी नहीं थी सुबह सबको पता चला, जांच की जा रही है।