कोरोना महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ते मामलों और मौतों के चलते अब अस्पतालों के साथ ही श्मशान घाट तक कम पड़ने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला आज दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी देखने को मिला।
फरीदाबाद के एनआईटी नंबर तीन में सैनिक मोड़ के पास स्थित श्मशान घाट की पार्किंग में बुधवार को करीब 16 शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया तो सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को शांत किया।
श्मशान घाट का प्रबंधन संभाल रही संस्था के प्रधान कमल चांदना ने कहा कि श्मशान घाट में अंतिम संस्कार अंदर 11 प्वॉइंट हैं। यहां पिछले चार दिनों में नौ शवों का सामान्य तरीके से अंतिम संस्कार किया गया और दो शवों का कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को श्मशान घाट के सभी प्वॉइंट व्यस्त होने और जगह के अभाव में 16 शवों का अंतिम संस्कार श्मशान घाट की पार्किंग में कराना पड़ा। उन्होंने बताया कि पार्किंग में शवों का अंतिम संस्कार किए जाने पर मृतकों के परिजनों ने तो किसी प्रकार का विरोध दर्ज नहीं किया, लेकिन पड़ोस के लोगों ने इसको लेकर विरोध जताया। प्रधान ने लोगों से विनती की है कि इस दुख की घड़ी में सब एकदूसरे की मदद के लिए आगे आएं।