इटावा के बसरेहर थाने के ठीक सामने रेडीमेड कपड़ा फैक्ट्री में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के ऊपर फंसे फैक्ट्री मालिक को किसी तरह बाहर निकला। आग से लाखों का नुकसान हुआ।
फैक्ट्री के मालिक नगला गेड़ निवासी सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम को सही सलामत फैक्ट्री को बंद कर कर गए थे। उन्होंने बताया कि देखरेख के लिए छोटा भाई अनिल कुमार फैक्टरी पर ही दूसरी मंजिल पर रहता है। अनिल ने रात करीब 12 बजे फोन कर बताया कि नीचे फैक्ट्री की तरफ से बहुत तेज दुआँ आ रहा है, जिस पर उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया और मौके पर पहुंचे। वहां पर पहले से बसरेहर पुलिस व दमकल की गाड़ी के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पूरी फैक्ट्री में रखा हो चुकी थी। रॉ मैटेरियल, सिलाई मशीनें, जनरेटर, औऱ पूरी फैक्ट्री का इंटीरियर ऑफिस का फर्नीचर जलकर खत्म चुका था। उन्होंने बताया कि इस आग में करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ।
बसरेहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि थाने के पास की घटना होने के कारण हम लोग तत्काल ही मौके पर पहुंच गए और दमकल विभाग को मौके पर बुलाया, फैक्ट्री के ऊपर दूसरी मंजिल पर फंसे अनिल कुमार को रस्सी के माध्यम से बाहर से ही निकाल कर उनकी जान बचाई गई।