राजधानी दिल्ली में कीर्ति नगर के एक फर्नीचर मार्केट में बुधवार सुबह आग लग गई। आग इतनी भयनक थी कि फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि कीर्ति नगर के एक फर्नीचर मार्केट में आग की सूचना के बाद 30 से ज्यादा गाड़ियां घटनास्थल पर भेजा गया। आग के लगने का कराण अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल आग इस समय नियंत्रण में है और कूलिंग ऑपरेशन चालू है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ हैआपको बता दें कि कुछ दिन पहले शास्त्री पार्क स्थित फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 27 गाड़ियों को मौके पर पहुंची थी। 125 से अधिक दमकल कर्मियों ने किसी तरह तीन घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया था। इस आग में करीब 225 दुकानें जलकर खाक हो गई जबकि मार्केट में ही खड़े कुछ दोपहिया वाहन व माल से लदा एक ट्रक भी आग की चपेट में आ गए थे। इस हादसे में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।