कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में बड़े स्तर पर रेमडेसिविर की कालाबाजरी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने केस दर्ज किया है। अपराध शाखा ने गोयल मेडिकोज के मालिक और उनके एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। दोनों रेमडेसिविर इंजेक्शन तय कीमत से ज्यादा में बेच रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक निजी चैनल ने रेमडेसिविर की कालाबाजरी को लेकर स्टिंग ऑपरेशन किया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और चैनल की वीडियो में जो कर्मचारी दिखाई दे रहा था। उसकी पहचान कर दुर्गापुरी स्थित गोयल मेडिकोज तक पहुंच गई। जहां वीडियो में दिखाई दे रहा आरोपी रामअवतार और दुकान के मालिक बसंत गोयल मौजूद थे। पुलिस ने वीडियो को आधार बनाकर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। केस दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली पुलिस का प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि पुलिस की ओर से कालाबाजरी रोकने के लिए प्रयाप्त कदम उठज्ञए जा रहे हैं। ऐसे आरोपियों की जानकारी जुटाकर पुलिस उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी क्योंकि जीवनरक्षक दवाओं को तय कीमत से ज्यादा पर बेचना और उनका तय मात्रा से ज्यादा स्टॉक रखना दोनों की गैरकानूनी है।