लखीमपुर बेहजम रोड पर शनिवार की देर रात एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार पति, पत्नी, बेटी और भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। जहां रास्ते में ही महिला, उसकी बेटी और भतीजे ने दम तोड़ दिया। घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के मोहल्ला शिवकॉलोनी में रहने वाले कुलदीप अवस्थी शनिवार की रात बाइक से अपनी पत्नी पारुल (48) बेटी पीहू (4) और चचेरे भतीजे दुर्गेश (23) के साथ गांव अबगावां थाना मितौली जा रहे थे। रास्ते में रात करीब साढ़े नौ बजे जब वह लखीमपुर बेहजम रोड पर फरधान थाना क्षेत्र के गांव कैमा के पास पहुंचे। तभी उनको सामने से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा देख कर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर इंस्पेक्टर फरधान विमल कुमार गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। लेकिन रास्ते में ही घायल पारुल, बेटी पीहू और भतीजे दुर्गेश ने दम तोड़ दिया। जबकि कुलदीप का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव ढखिया का रहने वाला है। हादसे के समय वह भी अपने लखीमपुर वाले घर सुन्दरपुरम जा रहा था।