बारामती में नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार उनके कब्जे से 3 इंजेक्शन बरामद किए गए। पुणे के डिप्टी एसपी नारायण शिवगांवकर ने जानकारी दी कि इन लोग के पास से 3 ऐसे इंजेक्शन मिले हैं। जिनपर रेमडेसिवीर का लेबल लगा था लेकिन उनके अंदर पेरासिटामोल का तरल पदार्थ भरा हुआ था।
बता दें कि पूरे देश में रेमडेसिवीर की किल्लत देखने को मिल रही है। दुकानों पर रेमडेसिवीर के मनमाने दाम मागें जा रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने इस पर कदम उठाया है, केंद्र सरकार ने कोरोना के मरीजों के लिए जरूरी दवाई रेमडेसिविर के दाम को 5400 से घटाकर 3500 से नीचे कर दिया है।
सरकार ने कैडेलिया हेल्थकेयर लिमिटेड की दवाई REMDAC की कीमत 2800 रुपए से घटाकर 899 कर दिया है। इसके अलावा सिंजेन इंटरनेशनल लिमिटेड की दवाई RemWin को 3950 से घटाकर 2450, सिप्ला लि. की CIPREMI को 4000 से घटाकर 3000, Mylan फार्मासुटिक्लस लि. की DESREM की कीमत को 4800 रुपए से घटाकर 3400 कर दिया गया