एक तरफ ससुर की अर्थी सजाई जा रही थी तो दूसरी तरफ बहू विकास खंड मुख्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन किया। निर्वाचन अधिकारी प्रेमचंद प्रजापति से अनुरोध किया कि पहले उनका नामांकन पत्र ले लिया जाए, क्योंकि घर पर 92 वर्षीय ससुर का शव पड़ा हुआ है। निर्वाचन अधिकारी ने मानवता दिखाते हुए उनके नामांकन को पहले दाखिल कराया।
विकास खंड सल्टवा गोपालपुर के कनेथू बुजुर्ग की रहने वाली प्रधान पद की प्रत्याशी सुमन मिश्रा सुबह 10 बजे अपने न्याय पंचायत के आरओ के पास पहुंची और नामांकन पत्र पहले दाखिल करने के लिए अनुरोध किया। उनका कहना था कि 92 वर्षीय उनके ससुर राजेंद्र प्रसाद मिश्र की शनिवार रात 9 बजे मौत हो चुकी है। शव घर पर रखा हुआ है।
दाह संस्कार की समस्त तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। मेरे ससुर का सपना था कि वह प्रधान पद का चुनाव लड़ कर गांव वालों की सेवा करें लेकिन उनका सपना पूरा होने के पहले ही उनकी मौत हो गई।