बिहार में रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन की आहट के चलते कई मजदूर दूसरे राज्यों से वापस बिहार लौट रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सचिवालय में कोविड-19 की स्थिति को लेकर सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं।
वहीं सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस नेताओं का एक बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों के खाते में हर महीने 6-6 हजार रुपये दिए जाने की मांगी की है। वहीं कांग्रेस कमिटी, रिसर्च विभाग एवं मैनिफेसटो कमिटी के चेयरमैन आनंद माधव ने पंचायत चुनाव को स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने चुनाव आयोग से स्थिति सामान्य होने तक चुनाव न कराने का अनुरोध किया है।
माधव ने कहा कि इस साल राजनीतिक रैलियों में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर मचाया है। कांग्रेस नेता का कहना है कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 25 हजार के आसपास पहुंच गई है। ऐसे में यदि पंचायत चुनाव कराए जाते हैं तो महामारी की वजह से कितने लोगों की मौत होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।