बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के करियर की यादगार फिल्मों में शुमार ‘तेरी मेहरबानियां’ आज भी कुत्ते के किरदार के लिए याद की जाती है। इस बात में कोई दोराय नहीं कि कुत्ते अपने मालिक के प्रति पूरी तरह से समर्पित और वफादार होते हैं। कुत्ते की इसी समर्पण की एक और असल कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है, जहां संयुक्त राज्य अमेरिका के कंसास शहर में एक वफादार और स्मार्ट कुत्ते ने अपनी सूझबूझ की वजह से मेडिकल इमरजेंसी में अपने मालिक की जान बचाई।
कंसास सिटी पुलिस ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस पालतू कुत्ते के तारीफ योग्य कारनामे का बखान किया है। फेसबुक पोस्ट में पुलिस ने बताया है कि कैसे कुत्ते ने समय रहते मेडिकल इमरजेंसी में अपने मालिक के पड़ोसियों को अलर्ट किया और फिर उनकी मदद से मालिक की जान बची।
पोस्ट में लिखा गया है, ‘रविवार की रात को पुलिस अधिकारियों की एक टीम नंबर 10 और लौरेल अवेन्यू इलाके में कंसास सिटी कंसास फायर डिपार्टमेंट की मदद के लिए मौजूद थी। उस दौरान एक शख्स अपने कुत्ते के साथ टहल रहा था। तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मेडिकल इमरजेंसी का अनुभव किया। इसके तुरंत बाद कुत्ते ने अपने मालिक के पड़ोसी को अलर्ट किया कि उसका मालिक मुसीबत में है। इसके बाद पड़ोसी ने 911 नंबर पर कॉल किया।
वाफादार कुत्ते की इस सूझबूछ और पड़ोसी की तत्परता की वजह से मालिक की जान बच पाई। मालिक को मेडिकल सहायता दी गई और अब वह बेहतर हो रहा है। इस कुत्ते की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है और पुलिस अधिकारी भी उसकी इस सूझबूझ की सराहना करते नहीं थक रहे हैं और उसे काफी कुछ अच्छा खाने को दे रहे हैं।