चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत पर 16 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह मामला नौ अप्रैल को भी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था। सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय की मांग की थी। उसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था।
दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद ने जमानत के लिए आधी सजा पूरी करने का दावा करते हुए याचिका दायर की है। इस मामले में सीबीआई की अदालत ने लालू प्रसाद को सात-सात साल की सजा दो अलग-अलग धाराओं में सुनायी है। लालू के वकील ने दावा किया कि वे आधी सजा पूरी कर चुके हैं, जबकि सीबीआई का दावा है कि लालू प्रसाद की आधी सजा अभी पूरी नहीं हुई है। शुक्रवार को लालू प्रसाद को यदि जमानत मिलती है तो वे जेल से बाहर आ जाएंगे। अन्य मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। लालू प्रसाद का फिलहाल दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है।