भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जिन्होंने अपने राजनीतिक करियर में हमेशा हिंसा का प्रश्रय दिया। अब वह महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर राष्ट्रपिता को अपमानित कर रही हैं।
मंगलवार को जारी बयान में कहा कि ‘दीदी’ बंगाल चुनाव को जाति और धर्म की आग में झोंकना चाहतीं हैं। ‘दीदी’ की अनैतिक मंशा को रोकते हुए चुनाव आयोग ने 24 घंटे तक उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी। इसमें धरना पर बैठने जैसी कौन सी बात हो गयी? क्या ‘दीदी’ को मनमानी करने के लिए छोड़ दिया जाता? ‘दीदी’ असल में अपनी तय हार से हताश हैं। 02 मई के पहले तक ‘दीदी’ और भी नौटंकी कर सकती हैं, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिलनेवाला।