दिल्ली हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। तीनों न्यायमूर्ति अपने आवास पर आइसोलेट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों न्यायमूर्तियों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। दरअसल इन न्यायमूर्तियों की कोरोना रिपोर्ट रविवार को आई। तीनों न्यायमूर्ति जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में उन्होंने सोमवार को खुद को अदालती कार्यवाही से दूर रखा है। सूत्रों ने बताया कि एक अन्य न्यायमूर्ति बुखार से पीड़ित हैं। हालांकि, उनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
इस बीच कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय के परिसर स्थित अपने कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत 15 मार्च से फिजिकल सुनवाई शुरू की थी। लेकिन दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने पर बीते 9 अप्रैल को फिजिकल सुनवाई को बंद कर दिया गया था। बावजूद इसके अदालतों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। फिलहाल दिल्ली उच्च न्यायालय और सातों जिला अदालतों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सुनवाई चल रही है। बाहरी लोगोंं का अदालतों में प्रवेश बंद है।