खाना पकाते समय छोटा सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। इसके चलते रविवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा स्थित एलसीटी घाट के पास मौजूद आठ झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अगलगी की इस घटना में झोपड़ियों में रखे गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गये। हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है। सूचना के बाद जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं। पाटलिपुत्र थाने की पुलिस की मौजूदगी में अग्निशमन कर्मियों ने दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझने तक आसपास के लोगों में अफरातफरी मची रही।
भागो-भागो आग लगी है… कहकर भागे लोग
घटना दिन के करीब 11:30 बजे की है। महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल के सामने एलसीटी घाट पर बनी एक झोपड़ी में अचानक धमाका हुआ और आग की लपटे उठने लगी। उक्त झोपड़ी के आसपास आधा दर्जन से अधिक झोपडिय़ां थी। आग की लपटे उठने के बाद उसमें रह रहे लोग किसी तरह भागकर बाहर निकले। आसपास के लोग भी जुट गए। इसी बीच दो से तीन छोटा सिलेंडर फटने की बात सामने आई।
पहले तो लोग खुद ही आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग की लपटे अन्य झोपडिय़ों तक पहुंच गई। सड़कों पर भीड़ जमा होने से एक लेन बंद हो गया। सूचना के पांच से सात मिनट बाद ही दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर मैन आग बुझाने में जुट गए। कुछ देर बाद स्थित सामान्य हो गई। आगजनी से कितने की क्षति हुई, इसका अग्निशमन विभाग आकलन कर रहा है। हालांकि घटना में किसी के जख्मी होने की बात सामने नहीं आई है।