पश्चिम बंगाल में 5 जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग के बीच हुगली में बवाल की खबर है। हुगली में भाजपाप नेता लॉकेट चटर्जी के काफिल पर हमला हुआ है। हुगली में लॉकेट चटर्जी के काफिले पर पथराव हुआ है और उनकी कार के शीशे को तोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं, मीडिया की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई है और काफी नुकसान पहुंचाया गया है। लॉकेट चटर्जी ने इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से की है और उन्होंने दावा किया है कि इस हमले में उन्हें भी चोट आई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने हमले की शिकायत चुनाव आयोग से की है। उन्होंने पत्रकारोंर के सामने फोन पर ही चुनाव आयोग से कहा, ‘ हुगली में पोलिंग बूथ संख्या 66 पर उन पर स्थानीय लोगों ने हमला किया। पत्रकारों को भी पीटा गया है और उनकी गाडि़यों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।’ उन्होंने चुनाव आयोग से अतिरिक्त बलों को भेजने की मांग की। बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि लॉकेट चटर्जी जैसे ही 66 नंबर बूथ पहुंचीं, तो उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थक वोटिंग मेंधांधली कर रहे हैं। इसके बाद वह जैसे ही बूथ से बाहर निकलीं, स्थानीय लोगों ने, जिसे टीएमसी समर्थक बताया जा रहा है, ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उनके काफिले पर हमला क दिया। हालांकि, बलों की मौजूदगी की वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।इस घटना की तस्वीरों और वीडियो को साझा किया है, जिसमें हमले की पुष्टि की जा सकती है। न सिर्फ लॉकेट चटर्जी के काफिले में शामिल गाड़ियों पर हमला किया गया है, बल्कि मीडिया की गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है। बता दें कि लॉकेट चटर्जी हुगली से सांसद हैं और इस बार वह चिनसुरा से विधायक का चुनाव लड़ रही हैं।