आईपीएल 2021 में आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सुपरहिट मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम को सीजन की शुरुआत से पहले ही उस समय बड़ा झटका लगा, जब कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के चलते पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए। उनकी जगह टीम ने इस बार विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान बनाया है। उनकी अगुवाई में टीम अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने मजेदार ट़्वीट किया है।
उन्होंने लिखा, ‘गुरू बनाम चेला। बहुत मजा आएगा आज। स्टंप माइक सुनिएगा जरूर।’ यहां शास्त्री ने धोनी और पंत की जोड़ी को गुरू और चेले की जोड़ी बताया है। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी विकेट के पीछे अपने मजेदार कमेंट्स के लिए काफी मशहूर हैं। दोनों खिलाड़ी इससे टीम के खिलाड़ियों को मनोरंजन करते रहते हैं। उनके मजेदार कमेंट्स कई बार स्टम्प माइक में भी कैद हो जाते हैं।दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो दिल्ली ने पिछले साल आईपीएल 2020 में फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां टीम को फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यह दिल्ली का आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन पर गौर की जाए तो उनके लिए पिछला सीजन एक बुरे सपने की तरह साबित हुआ, जहां टीम पहली बार प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। वैसे चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ओवरऑल तीन बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।