राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में में बुधवार के दिन हल्के बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। हालांकि, इससे तापमान में खास फर्क पड़ने की संभावना नहीं है। दिन का तापमान 37 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है। वहीं, बीती देर रात नोएडा, ग्रेटर नोएडा में तेज आंधी आई।
दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार की सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। दिन के कुछ हिस्सों में खासी गर्मी का अहसास हुआ। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्डकिया गया। जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। जबकि, न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार के दिन हल्के बादलों की आवाजाही लगी रह सकती है। जबकि, तापमान 20 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।