पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और उन्हें झूठा बताया। तीसरे चरण के मतदान के बीच हुई रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि हर मीटिंग में प्रधानमंत्री उन पर तंज सकते हैं। ममता ने कहा, ”पीएम मोदी झूठे हैं। वह हर बैठक में मुझ पर तंज सकते हैं और झूठ बोलते हैं।”
ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि बीजेपी ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में अलग नारायणी बटालियन के गठन को लेकर झूठ बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पहले ही बंगाल पुलिस में नारायणी बटालियन का गठन कर चुकी है। ममता ने इस दौरान लोगों से घर-घर राशन पहुंचाने का भी वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी सरकार सत्ता में लौटती है तो लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा।
ममता ने कहा, ”हम (टीएमसी) मुफ्त राशन दे रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार ने एलपीजी की कीमत 900 रुपए कर दी है। हम मुफ्त राशन योजना को जारी रखेंगे और जब हमारी सरकार तीसरी बार आएगी तो हम घर-घर राशन पहुंचाएंगे।” ममता बनर्जी ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में 22 जवानों की शहादत पर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा और पूछा, ”22 जवान सुकमा में शहीद हो गए। वह (पीएम मोदी) क्या कर रहे थे? उन्होंने राफेल में पैसे चुरा लिए हैं।”