नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी क्या आने वाले चरणों में किसी और सीट से भी नामांकन दाखिल करने जा रही हैं? पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से यह सवाल पूछे जाने के बाद पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के बीच अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने फिलहाल इसे खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से जीत रही हैं और किसी अन्य सीट से लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा मुकाबला नंदीग्राम में हो रहा है। यहां ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला है। जीत किसकी होगी यह तो 2 मई को ही पता चलेगा, लेकिन ममता बनर्जी के लिए नंदीग्राम आसान नहीं रहा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री पिछले कई दिनों से यहां कैंप कर रही हैं। पश्चिम बंगाल के जयनगर में गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”दीदी, क्या आप एक और सीट से नामांकन भरने जा रही हो? पहले आप नंदीग्राम गईं, और लोगों ने आपको जवाब दे दिया। आप जहां भी जाओगी, बंगाल के लोग आपको सही जवाब देने के लिए तैयार हैं।” तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया तो नहीं आई है, लेकिन टीएमसी के सूत्रों ने इसे खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के किसी और सीट से लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वह नंदीग्राम से आराम से जीत रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद तृणमूल प्रमुख की बौखलाहट और बढ़ गई है। ममता बनर्जी की ओर से सोनिया गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं को लिखी गई चिट्ठी पर पीएम ने कहा, ”कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है। जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वह कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं। दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सब कुछ स्पष्ट नज़र आता है। शुरुआती रुख पता चला तो तो दीदी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम पहुंच गईं। नंदीग्राम जाकर लगा उन्हें लगा कि यहां आकर गलती कर दी है। गुस्से में वह नंदीग्राम के लोगों के अपमान पर उतर आईं। धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं- ”कूल -कूल”।