जहरीली शराब से हुई दो व्यक्तियों की मौत मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 24 शीशी अपमिश्रित शराब व एक कार भी बरामद की गई है। आरोपी पर 25 हजार रुपए का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।
गोसाइगंज थाना क्षेत्र के दफरपुर त्रिलोकपुर में हुई पूर्व प्रधान के घर आयोजित हुई दावत की वजह से दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जबकि तीन अन्य अस्वस्थ होने की वजह से इलाज करा रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से पूरे प्रकरण का शानिवार को खुलासा कर दिया गया। प्रकरण में शामिल पूर्व प्रधान व एक कोटेदार सहित सभी आठ आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय की ओर से गोसाइगंज एसओ सहित एक उपनिरीक्षक व दो आरक्षियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है। बावजूद इसके पुलिस टीम मुख्य आरोपी की तलाश कर रही थी।
पुलिस के अनुसार वांछित आरोपी ने ही पूर्व प्रधान को शराब उपलब्ध कराया था। यही वजह थी कि उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि एसएसपी पाण्डेय के निर्देश पर गठित की गई पुलिस टीम ने वांछित आरोपी अम्बेडकरनगर निवासी विनय जायसवाल को अरेस्ट कर लिया। आरोपी इन दिनों गोसाइगंज थाना क्षेत्र में ही रह रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से अपमिश्रित शराब की 24 शीशी व एक कार बरामद की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी में महाराजगंज, रौनाही, एसओजी और सर्विलांस की पुलिस टीम शामिल रही।