फरीदाबाद के डीएलएफ इलाके में शनिवार शाम पांच बजे के करीब एक कम्पनी के पास जेसीबी से खुदाई करते दौरान पीएनजी गैस पाइप लाइन फट गई। इससे गैस पाइप ने अचानक आग पकड़ ली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वहां एक कम्पनी के बाहर खड़ी बाइकें और एक कार उसकी चपेट में आ गईं। पाइप फटने से लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही कई दमकल केंद्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही सेक्टर-31 थाना से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करते हुए आग की चपेट में आने से कई वाहनों को बचाया। इसके बाद तुरंत इसकी शिकायत पीएनजी सप्लाई वाली अडानी कम्पनी के इंजीनियरों को दी गई।
खबर लिखे जाने तक गैस में आग की लपटें तेजी से उठ रही थीं, लेकिन पहले की तुलना में आग कुछ कम हो गई हैं। आग कम्पनी के बाहर लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक, इस आग में किसी तरह की कोई जान की हानि हुई है। अभी तक केवल 6-7 बाइक, एक कार व खुदाई करने वाली जेसीबी ही आग की चपेट में आई बताई गई है। कंपनी में आग अंदर न पहुंचे, इसे लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग बुझाई जा रही है।