किसानों ने हिसार हवाई अड्डे के बाहर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की। दुष्यंत एक बैठक में हिस्सा लेने के अलावा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हिसार आए थे।
केंद्र सकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हिसार में पिछले कुछ महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों को जैसे ही दुष्यंत के आने के बारे में पता चला, बड़ी संख्या में वे हवाई अड्डे के बाहर जमा हो गए। हवाई अड्डे के बाहर महिलाओं समेत किसान काले झंडे लेकर उपस्थित थे और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वे लोग तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया था। इस प्रदर्शन के कारण हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।
बता दें कि इससे पहले सिरसा में मंगलवार को भी दुष्यंत चौटाला को आक्रोशित किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। दरअसल, दुष्यंत चौटाला के होली पर्व पर सिरसा प्रवास के दौरान किसान नाराज थे। किसानों ने उन्हें होली पर्व पर अपने समर्थकों के बीच मिठाई बांटने से भी रोक दिया था। किसानों के गुस्से को देखते हुए मंगलवार को दुष्यंत चौटाला के सिरसा से बाहर निकलने के लिए राज्य सरकार को हेलिकॉप्टर का प्रबंध करना पड़ा था।
चौटाला को भारी पुलिस फोर्स के साथ उनके आवास से निकालकर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड तक ले जाया गया था। किसानों ने जब पुलिस लाइन में दुष्यंत चौटाला को लेने आए हेलिकॉप्टर को देखा तो अलर्ट हो गए और एकत्रित होकर काले झंडे उठाए और विरोध जताते हुए पुलिस लाइन के मेन गेट तक पहुंच गए। आक्रोशित किसानों को रोकने के लिए पुलिस लाइन के इर्द-गिर्द भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स के ऊपर चढ़कर चौटाला को काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की थी।