दिल्ली की पीतमपुरा सब्जी मंडी में गुरुवार सुबह भीषण आग लगने से 40 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 9 गाड़ियां घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रानी बाग की सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने आसपास की 39 और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल इस हादसे में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग के बारे में सुबह 11 बजे सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि अब आग में पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम चल रहा है। आग लगने के कारणों के पीछे शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई गई है।