उत्तर प्रदेश में बागपत के लुहारी गांव का वीर सपूत जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए। जब इसकी खबर गांव में पहुंचा तो शोक की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में ग्रामीण उनके आवास पर शोक संवेदना देने को एकत्रित हो गए। दोपहर के समय रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने शहीद के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
पिंकू दांगी (36 साल) लुहारी जनपद बागपत के रहने वाले थे। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार की रात सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। बताया जाता है कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि शोपियां के वंगम इलाके में दो से तीन आतंकी मौजूद हैं। इसके बाद शनिवार शाम लगभग आठ बजे सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया।
इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। इस बीच आतंकियों की गोलाबारी से में जवान पिंकू दांगी शहीद हो गए जबकि दूसरा अन्य जवान गंभीर रूप से जख्मी है। घायल जवान को तत्काल एयरलिफ्ट कर श्रीनगर स्थित सेना के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल जवान का इलाज चल रहा है।
रात्रि में ही शहीद पिंकू के घर लुहारी में यह दुखद समाचार पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दिन निकलते ही काफी संख्या में ग्रामीण शहीद के घर एकत्रित होना शुरू हो गए। बता दें कि पिंकू दांगी दो भाई है, उनसे छोटा भाई मनोज गांव में ही खेती करता है जबकि उनकी दो बहनें भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। पिंकू के 3 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटियां व एक 9 महीने का बेटा है। पिंकू 2 साल पहले ही बच्चों को लेकर पुलवामा गए थे। इस दु:खद समाचार के बाद उनकी मां, बहनों, भाई, पिता का बुरा हाल है।
2001 में सेना में भर्ती हुआ था पिंकू
शहीद पिंकू कुमार 2001 में 6 जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। 2005 में उनकी शादी मुज़फ्फरनगर के सोरम गोयला गांव की रहने वाली कविता से हुई थी। परिवार में पिता जबर सिंह, मां कमलेश देवी, पत्नी कविता, 10 साल की बेटी अंजलि, 8 साल की बेटी शैली और 9 महीने का बेटा अर्णव भी है। शनिवार की रात दक्षिण कश्मीर के वंगम शोपियां मे सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था, इसमें पिंकू कुमार शहीद हो गए। परिवार में सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सीएम ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बागपत निवासी सेना के हवलदार पिंकू कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने शहीद श्री पिंकू कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।