राजधानी दिल्ली में लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार सख्ती के मूड में है। सार्वजनिक स्थल पर होली मनाने से रोक लगाने के बाद कहा है कि अगर कोई सार्वजनिक तौर पर होली मनाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी जिले में पुलिस, सिविल डिफेंसकर्मियों की टीम बनाई गई है। सभी जिलाधिकारी खुद इसकी निगरानी करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी दिल्लीवालों से घर में होली मनाने की अपील की है।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि होली का त्यौहार अपने परिवार में खुशी पूर्वक मनाएं। ऐसे कार्यक्रम न करें, जिससे कोरोना का विस्फोट हो जाए। उन्होंने कहा कि फिर भी लोग नहीं माने तो सार्वजनिक तौर पर होली मनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों में टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना कम हुआ तो लोग लापरवाही करना शुरू कर दिया। सरकार ने भी थोड़ी सख्ती कम की थी। मगर अब कोविड दिशा निर्देशों को नहीं मानने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
जिले में सब डिविजन स्तर पर बनेगी टीम
होली वाले सार्वजनिक स्थल पर होली खेलने, बिना मास्क लगाएं घूमने वालों पर निगरानी के लिए सरकार ने दिल्ली के सभी जिले में एसडीएम (सब डिविजन स्तर) पर टीमों का गठन किया है। इसमें जिला प्रशासन की अलग टीम होगी वहीं पुलिस की अलग टीम अपने-अपने इलाके में निगरानी रखेगी। दिल्ली में 11 जिलों में कुल 33 सब डिविजन है। हर सब डिविजन में उसके क्षेत्र के हिसाब से 3 से लेकर 5 टीम तक जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई है। टीम अगर किसी को नियम तोड़ते पाती है तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
स्वास्थ्य मंत्री की अपील
मैं दिल्ली निवासियों से अपील भी करना चाहता हूं कि होली हम सभी के पवित्र त्योहारों में से एक हैं। सभी इसे खुशीपूर्वक मनाएं मगर कोविड की वजह से सभी लोग यह त्यौहार अपने घर के अंदर ही मनाएं। यह सभी त्यौहार अगले साल दोबारा आएंगे। सार्वजनिक रूप से अगले साल इन त्योहारों को मना लेंगे। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो किसी आयोजन में 50 लोग है वहां एक भी कोरोना संक्रमित रहा तो वह सभी को संक्रमित करेगा। जिसकी वजह से अचानक कोरोना का विस्फोट हो। अगर फिर भी कोई इन दिशा निर्देशों का पालन नहीं करता है तो तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।- सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली सरकार