पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि बंगाल की बेटी नंदीग्राम में बंगाल के गद्दार को हराएगी। शुभेंदु अधिकारी को बंगाल का गद्दार करार देते हुए शनिवार को डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘बंगाल की बेटी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) बंगाल के गद्दार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से हराएगी।’
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, टीएमसी बंगाल जीतेगी। बंगाल की बेटी नंदीग्राम में बंगाल के गद्दार को हराएगी। टूरिस्ट गिरोह के सदस्य वही करेंगे जो अब तक करते रहे हैं। वह सरकारी संस्थानों को आजमाते हैं और बर्बाद करते हैं।
बता दें कि बंगाल चुनाव से ठीक पहले शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम था। शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से मौजूदा विधायक हैं और यहां इस बार उनका मुकाबला टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से है। ममता बनर्जी ने इस बार भवानीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला नहीं किया है।
नंदीग्राम में दूसरे चरण में मतदान होना है। 1 अप्रैल को नंदीग्राम में वोटिंग है। फिलहार, पहले चरण के मतदान में निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 14.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से मतदान के लिए बड़ी संख्या में आकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच 30 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से ज्यादातर कभी नक्सल प्रभावित इलाका रहे जंगल महल में हैं