शिवसेना सांसद संजय राउत की ओर से यूपीए अध्यक्ष को लेकर दिए गए बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि शिवसेना यूपीए का हिस्सा नहीं है इसलिए उन्हें इस बारे में बात करने का अधिकार नहीं है। नाना पटोले ने कहा कि संजय राउत शिवसेना के सांसद हैं। शिवसेना यूपीए की सदस्य नहीं है। वह राकांपा के सांसद नहीं बने हैं… हमने सीएम से कहा है कि उनके इस तरह के बयान गलत हैं और उनको यह बताया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि वह इस पर चर्चा करेंगे।
वहीं, उद्धव सरकार को लेकर नाना पटोले ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, ये फेविकोल का मजबूत जोड़ है। सारकार पांच साल चलेगी। उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी) जितना चाहे उतना गलत आरोप लगा सकते हैं, लेकिन सरकार को प्रभावित नहीं कर सकते हैं। पटोले ने कहा कि वे महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, राज्य के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।
बता दें पिछले हफ्ते शिवसेना नेता संजय राउत ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का पुनर्गठन करते हुए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को इसका अध्यक्ष बनाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की मजबूती के लिए ऐसा करना जरूरी है और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इसे स्वीकार करना चाहिए। शरद पवार को सर्वस्वीकार्य बताते हुए राउत ने यह भी कहा कि शिवसेना, अकाली दल, टीएमसी जैसे दलों को यूपीए में शामिल किया जाए।
टीवी चैनल आज तक के एक कार्यक्रम में संजय राउत ने कहा था, ”पूरा देश आज हमारी ओर देख रहा है। यूपीए का पुनर्गठन होना चाहिए। हम एनडीए में नहीं हैं, अकाली दल नहीं है, ममता बनर्जी की पार्टी (टीएमसी) नहीं है। कई ऐसे क्षेत्रीय दल हैं जो ना तो एनडीए का हिस्सा हैं और ना ही यूपीए में हैं। ये दल यूपीए में क्यों नहीं है यह संशोधन का विषय है।”