विभिन्न राज्यों और केंद्र में कई सालों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। पिछले दो लोकसभा चुनावों से पार्टी का हाल बुरा है, तो वहीं, कई राज्यों में भी हार का सामना करना पड़ा है। अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कांग्रेस कमजोर हो गई है। घर पर बैठे रहने से काम नहीं चलेगा।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”कांग्रेस कमजोर हो गई है। मैं यह काफी ईमानदारी से कह रहा हूं। अगर उन्हें देश को बचाना है तो फिर कांग्रेस को जागना होगा और मजबूत तरीके से खड़े होना होगा। उन्हें लोगों द्वारा सामना की जा रहीं दिक्कतों को भी देखना होगा। यह सब घर पर बैठकर नहीं हो सकता है।”
फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस के अलावा, बीजेपी पर भी हमला बोलते रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह (बीजेपी) कहते हैं कि वह (अगली) सरकार का गठन करेंगे। मैं देखूंगा कि यह कैसे होने जा रहा है। क्या वे आसमान से आयेंगे। हम उनके रास्ते में खड़े रहेंगे और आप हमें कैसे हटायेंगे। नेशनल कांफ्रेंस का बलिदान देने का इतिहास रहा है। पार्टी, आवाम के दिलों में बसती है। बिना किसी का नाम लिए लेकिन स्पष्ट रूप से बीजेपी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वह चुनाव के लिए लोगों के बीच घृणा फैला रहे हैं।वहीं, कई राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर लोगों की कांग्रेस के प्रदर्शन पर नजरें टिकी हुई हैं। पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक कई चरणों में विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे। नतीजों का ऐलान दो मई को होगा। चुनावों में जीत हासिल करने के लिए राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता प्रचार-प्रचार में लगे हुए हैं।