इंदौर में बाणगंगा थाना क्षेत्र के करोल बाग इलाके में डबल मर्डर के बाद सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक को दौड़ाकर चाक़ू से गोदा गया है। घटना के दौरान वह एक पार्क में बैठकर पार्टी कर रहे थे तभी दोनों पक्षों में जमकर लड़ाई हुई थी, जिसने अपराध का रूप ले लिया। पुलिस जांच में जुट गई है, वही प्रथम दृष्टया मामले में सामने आया है कि दोनों युवक आपराधिक प्रवृत्ति के थे। उन पर हत्या के प्रयास, लूट और मारपीट जैसे कई मामले दर्ज थे। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से घटनाक्रम सामने आ रहा है कि उस हिसाब से मामला गैंगवार का लग रहा है।
एएसपी शशिकांत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार में देर रात की है। जो यहां के बाणगंगा क्षेत्र के करोल बाग में स्थित कालिंदी गोल्ड कॉलोनी के पास घटी है। जहां पर दो युवकों के रक्त-रंजित शव देखे गए थे, जिनकी पहचान अर्पित घाटे और गौरव मिश्र के तौर पर हुई है। मृतक गौरव के पिता भोपाल में ही सशस्त्र बल में तैनात है और अर्पित महाराष्ट्र का रहने वाला है।
जांच में पता चला है कि दोनों युवक कम उम्र से ही आपराधिक प्रवृत्ति के थे। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक खाली मैदान में आरोपियों के साथ ही पार्टी कर रहे थे। वे किसी राजीनामे को लेकर बातचीत कर रहे थे, लेकिन पार्टी के दौरान ही दूसरे पक्ष के अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले ही इन दोनों युवकों की आरोपियों के गुट के साथ मारपीट हुई थी। ऐसे में हमलावारों ने पहले गौरव के ऊपर हमला किया और चाकू से करीब 10-15 वार किये। इतने में अर्पित भागने लगा तो उन्होंने अर्पित को सड़क पर दौड़ा-दौड़कर चाकू से गोद दिया।
बाणगंगा TI राजेंद्र सोनी ने बताया कि उन्हें करोल बाग के पास दो युवकों के शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे थे तो उन्हें अर्पित घाटे का शव मिला था। इसके बाद जब वे खून के निशान पर आगे बढ़े तो गौरव की लाश भी मिल गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाई तो गौरव के शव की शिनाख्त कर दी। पुलिस के अनुसार, उन्हें मृतक गौरव के पेट पर चाकू के निशान मिले हैं, जबकि अर्पित के हाथ, गले और छाती में चाकू घोंपा गया है।
इस मामले में जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि उसका भी आपराधिक रिकार्ड था और अर्पित पर अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, अड़ीबाजी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही उसका विवाद उज्जैन के बदमाश भूरा, अप्पू मोगली और कान्हा के साथ हुआ था। इस मारपीट व विवाद का मामला उस समय दोनों के द्वारा हीरानगर थाने में दर्ज करवाया गया था।
पुलिस की माने तो मृतक अर्पित ने 19 साल की उम्र में 17 अपराध किए हैं। उस पर पुलिस ने जिलाबदर का प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर के समक्ष भी भेज दिया था। वहीं, गौरव इस समय बारहवीं की परीक्षा की तैयारी कर रहा था और उसके ऊपर भी कई केस दर्ज थे।