अलीगढ़ जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के गांव डेटा खुर्द में रविवार शाम को जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाई ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉस्टेबल भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इससे पहले राजस्व विभाग की टीम ने विवादित खेत से फसल कटवाकर कुर्क कराई थी। टीम के जाते ही दो भाइयों ने भाई पर हमला बोल दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव डेटा खुर्द निवासी अमरपाल सिंह (45) पुत्र रामखिलाड़ी दल्लिी पुलिस में हेड कॉस्टेबल थे। पुलिस के मुताबिक अमरपाल का अपने भाई नेपाल सिंह व महावीर सिंह के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। अमरपाल सिंह ने एसडीएम गभाना कोर्ट से अपनी जमीन के कुछ हिस्से पर भाइयों द्वारा बोई गई फसल को कुर्क कराने का आदेश भी करा रखा था। पिछले काफी समय से अमरपाल पुलिस और राजस्व विभाग के चक्कर काट रहे थे, लेकिन फसल की कुर्की को लेकर कभी पुलिस तो कभी राजस्व विभाग के कर्मचारियों के न मिलने के कारण मामला टलता जा रहा था।
रविवार को राजस्व निरीक्षक अनिल गुप्ता व हल्का लेखपाल धीरेंद्र शर्मा पुलिसबल के साथ गांव से सटे रूपनगर स्थित विवादित जमीन पर पहुंचे। एसडीएम के आदेश के अनुसार जमीन पर बोई गई फसल को कुर्क कर पड़ोस के ही पूर्व प्रधान सुरेश के सुपुर्द कर दी। इसके बाद टीम वापस लौट गयी। कुछ देर बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि अमरपाल सिंह पर उसके भाइयों ने लाठी, डंडा, फरसा आदि से हमला कर दिया गया है और वह खेत में घायल पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी चंडौस से एंबुलेंस बुलाने के बाद घायल को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां घायल अमरपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाइयों ने भी दर्ज कराया था हमले का मुकदमा
बताया जा रहा है कि अमरपाल सिंह दिल्ली पुलिस में हेड कॉस्टेबल थे और कनाट प्लेस पर तैनात थे। इसलिए वह अपने बच्चों व पत्नी सहित दिल्ली में ही रहते थे। जमीन के विवाद के चलते गांव में आना-जाना लगा रहता था। कुछ समय पहले भाइयों द्वारा थाने में अमरपाल सिंह के खिलाफ तमंचा से हमला करने का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
एसपी देहात शुभम पटेल ने बताया, गांव डेटा खुर्द में जमीन के विवाद को लेकर भाई व भतीजों ने अमरपाल सिंह पर हमला बोल दिया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।