मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में इस समय मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में ऊपरी चक्रवात बनने के कारण मौसम अपना मिजाज बदल रहा है। लेकिन गुरुवार की शाम भोपाल में मौसम जानलेवा साबित हो गया। बताया जा रहा है कि यहां की कोलार रोड में भरी भीड़ के बीच एक अधेड़ उम्र के स्कूटी सवार पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
गुरुवार की शाम को प्रदेश के कई हिस्सों के साथ राजधानी भोपाल में भी मौसम बदला और जोरदार बारिश हुई। जिसके चलते लोग शाम को अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे थे। तभी शहर के सबसे भीड़-भाड़ युक्त इलाकों में गिने जाने वाले कोलार रोड में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बारिश के बीच बिजली गिरने से रोड पर चल रहे एक अधेड़ उम्र के स्कूटी सवार की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शख्स बारिश के बीच कोलार इलाके में सर्वधर्म पुल के पास शाम 6 बजे गुजर रहा था, तभी जोरदार बिजली कड़की। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन थोड़ी देर बाद एक एक्टिवा स्कूटर सड़क पर पड़ी मिली और पास में ही एक अधेड़ उम्र के शख्स की लाश पड़ी थी।
वहां मौजूद लोगों को लगा कि कोई एक्सीडेंट का मामला है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी है। बाद में मृतक की पहचान टीटी नगर निवासी जवाहर प्रजापति के तौर पर हुई है। मृतक पेशे से माली था और वह काम खत्म करके अपने घर लौट रहा था।