गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस की जेनरेटर कार में आग लग गई। जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी पहुंचे और अधिकारियों ने तत्काल लखनऊ शताब्दी ट्रेन की जेनरेटर कार को ट्रेन से अलग किया है। आग बुझाने में टीम जुट गई। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को साहिबाबाद स्टेशन व उसके पहले ही रोका गया है। हालांकि हादसे में किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है।
ट्रेन की लगेज बोगी में आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है। दमकल कर्मियों ने बताया कि ट्रेन के पीछे रहने वाली लगेज सह जेनरेटर कार में आग लगी है। घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रोलडाउन हो गई थी। अपने गंतव्य को जाने से बजाए ट्रेन अपनी विपरीत दिशा में दौड़ पड़ी थी। हड़बड़ाहट के बाद गार्ड और लोको स्टाफ ने कंट्रोल को सूचना दी। बमुश्किल ट्रेन को खटीमा के गेट संख्या 35 पर जैसे तैसे रोका जा सका। यहां यात्रियों को उतारकर सड़क मार्ग से आगे भेजा गया।