बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को नीतीश सरकार के दागी मंत्रियों का सबूत लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने पहले विधानसभा कैंपस में मीडिया के सामने अपनी बात रखी। इसके बाद जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई उन्होंने स्पीकर के सामने अपनी बात रखी। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शून्यकाल में अपनी बात रखने को कहा।
दागी मंत्रियों की लिस्ट लेकर सदन पहुंचे तेजस्वी
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही तेजस्वी यादव खड़े हो गए। प्रश्नकाल शुरू होते ही उन्होंने कहा कि महोदय हम सबूत लेकर आए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम सबूत लेकर आए हैं क्योंकि आसन की तरफ से कहा गया था कि मंत्रियों पर आरोप लगाने से पहले सबूत लेकर आइए। उन्होंने कहा कि बिहार के 60 फीसदी से अधिक मंत्री दागी हैं। इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने विजय सिन्हा ने कहा कि आप इस मुद्दे को शून्यकाल में उठाइएगा।
18 मंत्रियों पर लगाया दागी होने का आरोप
राजद नेता ने कहा कि नीतीश कैबिनेट के 31 में से 18 यानी 64 प्रतिशत मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। दागी मंत्रियों को लेकर लगातार तेजस्वी बिहार सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं।
सरकार पर बोला हमला
इससे पहले तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को विधानसभा कैंपस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दागी मंत्रियों को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सदन के अंदर भी इस मामले को उठाया। तब विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें दागी मंत्रियों की लिस्ट सौंपने को कहा था। बता दें कि मंत्री रामसूरत राय को लेकर तेजस्वी लगातार हमलावर हैं। वहीं सरकार अपने मंत्री का बचाव कर रही है।