पिछले साल पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास भारतीय और चीनी सैनिकों की आंख-मिचौली के चलते सेना और गालवान घाटी में सैनिकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। देश भर में लोगों ने बॉयकाट चाइना जैसा मुहीम भी चलाया इसके बावजूद चीन उन देशों की सूची में टॉप पर बना रहा, जहां से भारत ने जनवरी-दिसंबर, 2020 के दौरान आयात किया था। इस दौरान भारत ने चीन से 58.71 बिलियन डॉलर के का सामान आयात किया। हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की सांसद माला रॉय के एक सवाल के जवाब में बताया।
कुल आयात का 38.59% शीर्ष पांच देशों से
अपने लिखित जवाब में मंत्री ने कहा कि चीन, अमेरिका, यूएई, सऊदी अरब और इराक शीर्ष पांच देश ऐसे हैं, जहां से भारत ने अपने आयात को बढ़ाया था। मंत्री ने बताया कि 2020 में जनवरी से दिसंबर के दौरान भारत ने चीन से 58.71 बिलियन डॉलर, अमेरिका से 26.89 बिलियन डॉलर, संयुक्त अरब अमीरात से 23.96 बिलियन डॉलर, सऊदी अरब से 17.73 बिलियन डॉलर और इराक से 16.26 बिलियन डॉलर का आयात किया। शीर्ष पांच देशों से कुल आयात की राशि 143.55 बिलियन डॉलर है, जो कुल आयात 371.98 बिलियन डॉलर का 38.59% है।
मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि, “आयात घरेलू उत्पादन और आपूर्ति, उपभोक्ता मांग और विभिन्न वस्तुओं की प्राथमिकताओं के बीच अंतर को पूरा करने के लिए होता है।” मंत्री के अनुसार चीन से आयात की प्रमुख वस्तुएं, “दूरसंचार उपकरण, कंप्यूटर हार्डवेयर और बाह्य उपकरणों, उर्वरक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों / उपकरणों, परियोजना के सामान, कार्बनिक रसायन, दवा मध्यवर्ती, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, विद्युत मशीनरी आदि जैसे उत्पाद थे।”