अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक ऐसा बयान दे डाला है जिससे हलचल मच गई है। दरअसल, उन्होंने पुतिन को “हत्यारा” बता दिया है। उनके इस बयान से बड़ा राजनायिक संकट पैदा हो सकता है। एबीसी के साथ एक इंटरव्यू में जब बाइडेन से जब पूछा गया कि क्या वह सोचते हैं कि पुतिन, जिस पर विरोधी नेता अलेक्सी नवेलनी और अन्य प्रतिद्वंद्वियों को जहर देने का आदेश देने के आरोप हैं, एक “हत्यारे” हैं? इसपर बाइडेन ने जवाब दिया “हां”।
इसके अलावा बाइडेन से एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पूछा गया था कि क्या पुतिन ने नवंबर 2020 के चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को नुकसान पहुंचाने और डोनाल्ड ट्रम्प को जिताने की कोशिश की थी? इसके जवाब में बाइडेन ने कहा, “उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।”
बता दें कि अमेरिका में पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की भूमिका को लेकर आई खुफिया रिपोर्ट ने लोगों को चौंका दिया है। नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर के ऑफिस की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रचार अभियान चलाने में मदद का आदेश दिया था। हालांकि, वे उन्हें जिताने में कामयाब नहीं हो सके।
खुफिया रिपोर्ट में इन लोगों में से किसी का नाम तो नहीं लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के पर्सनल एटर्नी रूडी गिउलिआनी उनमें से हो सकते हैं। दरअसल वे उस समय रूसी एजेंटों से संपर्क में थे, जब उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को उनके बेटे हंटर बिडेन के एक यूक्रेनी कंपनी के साथ व्यावसायिक संबंधों से जुड़े एक अनैतिक भ्रष्टाचार घोटाले में फंसाने का प्रयास किया।
इधर, अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने यह घोषणा की कि वह नवेलनी को जहर देने के लिए सजा के तौर पर रूस पर लगे निर्यात प्रतिबंधों को और सख्त कर रहा है। इसके तुरंत बाद रूस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने राजनयिक को मास्को वापस बुला लिया। हालांकि, रूस ने कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों को खराब नहीं करना चाहता।