राजधानी दिल्ली में किराएदार से झगड़े के बाद एक बेटे ने कहासुनी के दौरान अपनी 76 वर्षीय मां को थप्पड़ मार दिया। जिससे बुजुर्ग महिला अवतार कौर की मौत हो गई। माँ की मौत के बाद बेटे ने बिना पुलिस को बताए ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन सोशल मीडिया में वारदात का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की छानबीन शुरू करने के बाद आईपीसी एक्ट की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर बेटे को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मृतक बुजुर्ग अवतार कौर अपने बेटे रणवीर व बहू के साथ सेवक पार्क में रहती थी। पुलिस के अनुसार 15 मार्च को दिन में पुलिस को एक महिला ने शिकायत में बताया कि पार्किंग को लेकर यहां मकान मालिक से विवाद चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मामला सुलझ चुका है। पुलिस को महिला ने कहा कि वह अब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती है।
उधर इस घटना के बाद रणवीर अपनी मां से झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी भी अपने पति का साथ दे रही थी। झगड़े के दौरान ही रणवीर ने अपनी मां को जोरदार थप्पड़ मारा। थप्पड़ लगने के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिर गई और बेसुध हो गई। जिसके बाद बुजुर्ग की बहू ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठी। जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को बिना बताए कर दिया अंतिम संस्कार
परिजन अस्पताल से बुजुर्ग के शव को लेकर सीधा अपने घर पहुंचे और वहां से उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी और अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस इस पूरे प्रकरण से अंजान रही। इस बीच मंगलवार को इस घटना की सीसीटीवी फुटेज किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फुटेज में आरोपी बेटा अपनी बुजुर्ग मां को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। वीडियो के बारे में जब पुलिस को पता चला तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी। छानबीन के दौरान सामने आया कि किराएदार से झगड़ा शांत होने के बाद मकान मालिक रणवीर, उसकी पत्नी और उसकी मां के बीच कहासुनी होने लगी। जिस बीच रणवीर ने अपनी माँ को थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।