बिहार के बक्सर के मुनीम चौक के समीप रविवार को दुकान को लेकर हुए विवाद में हत्या के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने आरोपितों की बाइक फूंक डाली। परिजनों के प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम केके उपाध्याय और एसडीपीओ गोरख राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया था।
बता दें कि रविवार की शाम करीब तीन बजे ओम बाबू की दुकान में उनके ममेरे भाई जितेश, ज्ञानेश , ओमनाथ समेत अन्य मौके पर पहुंच गए। आरोपितों ने ओमबाबू के साथ मारपीट शुरू कर दी। पति को पीटता देख उनकी पत्नी मौके पर पहुंच गई। पत्नी को भी आरोपितों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मारपीट के बाद जख्मी अवस्था में पति-पत्नी टाउन थाने में पहुंच गए। जहां पर पुलिस टाल-मटोल की। पत्नी का आरोप है कि पुलिस अगर समय से उनके पति को अस्पताल पहुंचाती तो शायद उनकी जान बच सकती थी। नगर थाने की पुलिस पर इलाज नहीं कराने का असंवेदनशील कदम उठाए जाने का आरोप मृतक की पत्नी लगा रही हैं।
मौत के बाद हरकत में आई पुलिस
ओमबाबू की मौत के बाद टाउन थाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में ओमनाथ, ज्ञानेश, जितेश, चांदनी और प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी पुलिस ने घटना के बाद जब ओम बाबू की मौत हो गई, तभी कर ली थी। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के अनुसार मारपीट में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मुनिम चौक पर रोड जाम कर किया घंटों हंगामा
दुकानदार की हत्या के बाद सोमवार को परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने टाउन थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लेकर सड़क पर जमकर विरोध – प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने आरोपितों की बाइक फूंक डाली। इससे करीब ढाई घंटे तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई और अफरातफरी का आलम हो गया। सड़क जाम की सूचना पर एसडीएम केके उपाध्याय और एसडीपीओ गोरख राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए सड़क जाम हटवाया। तब जाकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था किसी तरह से सुचारू हो पाई।
हत्या के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपित फरार है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।