पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दिन नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियों की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ मंगलवार को बांकुरा में देखने को मिला। जहां टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक रैली को संबोधित करते हुए बीच में दुर्गा पाठ करती हुईं नजर आईं।
मंच से दुर्गा पाठ करते हुए ममता बनर्जी का वीडियों भी सामने आया है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी चुनावी जनसभा में दुर्गा पाठ का उच्चारण करते हुए नजर आईं हैं इससे पहले भी नंदीग्राम में एक रैली के दौरान उन्होंने चंडी पाठ का उच्चारण पढ़ा था। चंडी पाठ को दुर्गा सप्तशती या दुर्गा-पाठ भी कहते हैं। चंडी पाठ करना हिन्दु धर्म में काफी शुभ माना गया है। चंडी पाठ राक्षस महिषासुर पर देवी की जीत की व्याख्या करता है।
चंडी पाठ को लेकर ममता पर बरसे योगी
वहीं, मंगलवार को ही बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए चंडी पाठ पढ़ने को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी को राम नाम से चिढ़ है। अच्छी बात है कि वो अब रैलियों में चंडी पाठ करने लगी हैं। योगी ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ-साथ राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भी मंदिर जाने लगे हैं। पूरा विपक्ष आज मंदिर जा रहा है। यह हमारी वैचारिक जीत है।
चंडी पाठ पर बीजेपी पहले भी साध चुकी है निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि यह अच्छी बात है कि पहले ‘इंशाल्लाह-इंशाल्लाह’ कहने वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख अब चंडी पाठ कर रही हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की बढ़ती सरगर्मियों के बीच बनर्जी के पूजा-पाठ की ताजा तस्वीरों पर विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा था, ”पहले तो वह हिजाब पहनकर इंशाल्लाह-इंशाल्लाह करती थीं। अब वह चंडी पाठ कर रही हैं