भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद विराट कोहली एंड कंपनी ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए सीरीज बराबर कराई। पहले मैच के बाद टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली की आलोचना करने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दूसरे मैच के बाद टीम की तारीफ की। सहवाग ने ट्विटर के जरिए टीम इंडिया की तारीफ की, तो फैन्स ने उनको जमकर लताड़ना शुरू कर दिया। दरअसल फैन्स इस बात से नाराज थे कि एकदम से वीरू ने यू-टर्न कैसे ले लिया।
पहले दो मैचों में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया और इसको लेकर ही सहवाग ने विराट की काफी आलोचना की थी। सहवाग ने क्रिकबज लाइव पर कहा था कि क्या यह नियम कप्तान विराट कोहली के लिए भी लागू होता है? अच्छी फॉर्म में रहने के बाद क्या वह खुद आराम लेते हैं? इसके बाद दूसरे मैच में विराट कोहली ने नॉटआउट 73 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया की जीत पर वीरू कुछ ऐसा ट्वीट किया
इसके बाद फैन्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा कि रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे, तो आपने अपना टीवी बंद क्यों नहीं कर दिया, जैसा कि आपका लॉजिक था। अगर टीम इंडिया हारती है तो कप्तान की गलती और जीतती है तो खिलाड़ी अच्छे हैं। माइकल वॉन से सीखिए कैसे अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं।







