अमेठी के इब्राहिमपुर गांव में एक शादी समारोह का खाना खाने से लगभग 50 लोग बीमार हो गए। बीमार हुए लोगों को सीएचसी व निजी क्लीनिक ले जाया गया।
सूचना मिलने पर मौके पर डाक्टरों की टीम गांव पहुंचकर कैम्प कर रही है। खाने का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। फूड प्वाइजनिंग की आंशका
जताई जा रही है।
रविवार को इब्राहिमपुर गांव के अशोक कुमार के यहां उसरी सीतारामपुर गांव के अंगद के यहां से बारात आई थी। विवाह कार्यक्रम निपट जाने के बाद शाम
को ही बारात विदा हो गई। बारात जाने के बाद घर के लोगों ने भी भोजन किया।
बीती रात लगभग एक बजे लोगों की हालत बिगड़ने लगी। लोगों को उल्टी व दस्त होने लगा। भगवती देवी, जगरानी, अशोक कुमार, सावित्री देवी, तारा देवी, सतगुरू प्रसाद, रामदेव, सोनाली, आदित्य, साहिल, अशोक कुमार, रामपति, हरिश्चन्द्र, सुखराम, संध्या, मीणा, पप्पू, रामकरन, साधना, राजेश कुमार, विनोद कुमार सहित 50 लोग बीमार हो गए। बीमार व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले जाया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम सोमवार को इब्राहिमपुर गांव पहुंची। टीम ने गांव में दवाइयों का वितरण किया।
सीएचसी अधीक्षक डा. पीके उपाध्याय के नेतृत्व मे डाक्टरों की टीम गांव में कैम्प कर रही है। लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। अधीक्षक ने बताया कि बारात में लोगों के खाने के लिए पूरी, सब्जी, दाल, चावल बना था। जिसको खाने से 50 लोग बीमार पड़ गए। उनका इलाज कराया जा रहा है। खाने की सैम्पलिंग लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
सीएचसी अमेठी में कम पड़ गए बेड
फूड प्वाइजनिंग के चलते मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण सीएचसी में बेड कम पड़ गए। कुछ देर बाद बेड का इंतजाम करके मरीजों को बेड पर लिटाया गया। सोमवार की दोपहर बाद सीएमओ डा. आशुतोष दुबे ने सीएचसी पहुंचकर मरीजों का हाल चाल लिया। उन्होने मरीजों के इलाज के लिए अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।