बारिश के दौरान कई जगह बिजली गिरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी तरह का दिल दहला देने वाला एक मामला गुरुग्राम में सामने आया है। यहां पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों के ऊपर बिजली गिरने से वे घायल हो गए हैं। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-82 की वाटिका सोसाइटी की है, जहां पर आसमानी बिजली गिरने से एक की हालत गंभीर है। वहीं, तीन लोग झुलस गए हैं। ये तीनों लोग सिग्नेचर बिलाज सोसाइटी में काम करने वाले कर्मचारी थे। झुलसे हुए कर्मचारियों को मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की चपेट में तीन माली और एक सुपरवाइजर आए हैं। झुलसे हुए कर्मचारियों को मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की चपेट में तीन माली और एक सुपरवाइजर आए हैं।
घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि सोसाइटी में तेज बारिश हो रही है। बारिश से बचने के लिए कुछ लोग पेड़ के नीचे खड़े हैं। तभी अचानक आसमान से बिजली गिरती है और पेड़ के नीचे खड़े लोगों पर गिर जाती है। आसमानी बिजली की चपेट में आने से वे सभी वहीं पर गिर जाते हैं।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई है। बादल छाने और बारिश होने से सुबह अंधेरा छा गया, जिससे लोगों को अपने वाहनों की लाइट्स ऑन करके घर से निकलना पड़ा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 12 मार्च दिल्ली को ओला पड़ने का भी पूर्वानुमान जताया है। इसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में दिन में भी बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। बता दें कि आईएमडी ने पहले ही यह पूर्वानुमान जता दिया था कि गर्मी की वजह से 24 घंटों में हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ बारिश हो सकती है।