टेस्ट क्रिकेट के बाद अब बारी है फटाफट क्रिकेट के रोमांच की। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सफेंद गेंद की क्रिकेट में इंग्लिश टीम भारत को उसकी ही सरजमीं पर जबर्दस्त टक्कर देने का दमखम रखती है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है। स्टार खिलाड़ियों की भरमार को देखते हुए इयोन मोर्गन और विराट कोहली के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुन पाना आसान काम नहीं होगा।
युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिसमें सूर्यकुमार, ईशान किशन, राहुल तेवतिया जैसे प्लेयर हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान कोहली किन खिलाड़ियों को पहले टी20 में आजमाते हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल के पिछले टी20 मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। हालांकि, शिखर धवन भी विजय हजारे में शतकीय पारी खेलकर यहां पहुंचे हैं। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और चार नंबर पर टीम शुरुआती मैच में श्रेयस अय्यर के साथ जाना चाहेगी। यानी सूर्यकुमार यादव को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। ऋषभ पंत निचले क्रम में हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर फिनिशर का रोल निभाते नजर आ सकते हैं।
भुवनेश्वर की वापसी
काफी समय बाद टीम में वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार का पहला टी20 मैच में खेला जाना तय माना जा रहा है। भुवी का साथ दीपक चाहर दे सकते हैं जो नई गेंद के साथ नजर आएंगे। अहमदाबाद की पिच को देखते हुए टीम इंडिया तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ जा सकती है। यानी अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की तिकड़ी मैदान पर उतर सकती है। टी नटराजन अभी अपने इंजरी से उबर रहे हैं और उनके पहले टी20 में खेलने की संभावना बेहद कम है।
दमदार इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम टेस्ट के मुकाबले टी20 में काफी खतरनाक टीम नजर आती है। वर्ल्ड नंबर एक टी20 टीम पहले मैच में अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतरेगी। जेसन रॉय के साथ जोस बटलर सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते है और जॉनी बेयरस्टो को शुरुआती मैचों में बाहर बैठना पड़ सकता है। डेविड मलान नंबर तीन और मोर्गन नंबर चार पर अपना रोल निभाते नजर आएंगे। ऑलराउंडर में बेन स्टोक्स, मोईन अली और सैम कुर्रन टीम की बैटिंग और बॉलिंग को मजबूत प्रदान करेंगे।
मजबूत गेंदबाजी लाइनअप
बल्लेबाजी के साथ-साथ इंग्लिश टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत दिखाई देती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जोफ्रा आर्चर पहले टी20 में खेलते नजर आएंगे और उनको प्लेइंग में शामिल किया जाएगा। आर्चर के अलावा, मार्क वुड तेज गेंदबाजी में उनका साथ दे सकते हैं। वहीं, स्पिन विभाग में आदिल राशिद बीच के ओवरों में टीम को सफलता दिला सकते हैं।
हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 7 में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, जबकि इतने ही मैचों में इंग्लिश टीम ने भारत को धूल चटाई है। टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर इग्लैंड के खिलाफ 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों ही टीमों को तीन-तीन में जीत हासिल हुई है। यानी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दोनों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
भारत का संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल/शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिगटन सुंदर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद चहल ।
इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद।